Saturday, 18 May 2019

मन बेहिसाब मचलता है

मन बेहिसाब मचलता रहता है,
खावबों की दुनिया में खोने को फिरता रहता है
इश्क, बिना कुछ किए केसे हो जाता है

और कुछ दिनों में ही ज़िन्दगी बन जाता है

और कुछ दिनों में ही जुंठा जाता है।
मन बेहिसाब मचलता रहता है,
खावबों की दुनिया में खोने को फिरता है

No comments:

Post a Comment

palestine israel conflict

Israel and Palestine conflict. When, why, how? 14/05/2021 Israel and Palestine are currently in war, where Pal...